Utility News: ना रविवार और ना ही कोई त्योहार फिर भी 1 अप्रैल को बैंक क्यों रहते है बंद, जानते है

Samachar Jagat | Monday, 27 Mar 2023 11:38:27 AM
Utility News: Neither Sunday nor any festival, still why banks remain closed on April 1, know

इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना खत्म होने को है और यह महीना बैंकों के लिए फाइनेंशियल ईयर का आखरी मंथ होता है। ऐसे में 31 मार्च के दिन बैंकों में क्लोजिंग होती है और उसके अलगे दिन 1 अप्रैल को बैंकों में छुट्टी होती है। लेकिन ये छुट्टी क्यों होती है आज ये जानने की कोशिश करते है। 

वैसे आपकों बता दें की इस बार 31 मार्च यानि शुक्रवार के दिन सभी बैंक 24 घंटे खुले रहेंगे। हालांकि, इस दिन ग्राहकों की एंट्री बैंक में बंद रहेगी। ऐसे में इस दिन बैंक खाली अपना ही काम करते है जो पूरे साल का पैडिंग रहता है या फिर जो बाकी रह जाता है। 

जानते है 1 अप्रैल को बैंकों में क्यों होती है छुट्टी

जानकारी के अनुसार बैंकों में 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर खत्म होता है और पूरा दिन काम होने के चलते अगले दिन यानी 1 अप्रैल को आम ग्राहकों की नो-एंट्री होती है। हालांकि आप चाहे तो ऑनालाइन सारे काम कर सकते है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.