- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपका भी एसबीआई में अकाउंट है और आप उससे लेनदेन करते है तो आपके पास कई बार पैसे कटने का मैसेज आता है और कभी नहीं भी आता है लेकिन आपके पास बैंक की और से 147 रुपए कटने का मैसेज जरूर आता होगा। ऐसे में आप भी यही चर्चा करते होंगे की ये किस बात के पैसे कटे है।
लेकिन आपकों बताने जा रहे है की ये किस बात के पैसे कटते है। जानकारी के अनुसार बैंक डेबिट कार्ड के सालाना शुल्क के तौर पर ये राशि ले रहा है। इसलिए ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। और अन्य बैंक भी ग्राहकों से डेबिट कार्ड शुल्क लेते हैं।
वैसे कई प्राइवेट बैंक ज्यादा फीस भी लेते है। हालांकि, बैंक ग्राहकों को ब्याज या प्रोडक्ट्स के मामले अलग-अलग दरें पेश कर सकते हैं। ऐसे में आपकों ये टेंशन नहीं लेनी है की बैंक ने किस कारण आपके अकाउंट से ये पैसे काटे है।