देश के 21 कृषि पत्रकारों को मिलेगा सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान

Samachar Jagat | Sunday, 14 Aug 2022 12:45:43 PM
21 agricultural journalists of the country will get Sunrise Agro Journalism Award

-जयपुर में आयोजित नेशनल फार्मर्स मीट में होंगे सम्मानित

-20 अगस्त होगा सम्मान समारोह

-डॉ. महेंद्र मधुप को मिलेगा लाइफटाइफ अचीवमेंट पुरस्कार

जयपुर। देश के 21 कृषि पत्रकारों का सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान के लिए चयन किया गया है। इस सम्मान के लिए देशभर के 156 पत्रकारों के नामों पर विचार किया गया, जिनमें से पांच सदस्यीय सम्मान समारोह समिति ने 21 पत्रकारों नाम घोषित किए हैं। इनमें से वरिष्ठ कृषि पत्रकार डॉ. महेंद्र मधुप को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 20 अन्य कृषि पत्रकारों को सनराइज एग्रो जर्नलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वालों में उतरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र सहित अनके राज्यों के पत्रकार हैं।

 समिति की अध्यक्ष संगीता गौड़ ने बताया कि चयनित पत्रकारों को भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ व आईआईएएएसडी के संयुक्त तत्वावधान में 20 व 21 अगस्त को जयपुर की श्रीपिंजरापोल गोशाला परिसर के सुरभि सदन में हो रही नेशनल फार्मर्स मीट में सम्मानित किया जाएगा। इस मीट में कृषि एवं पशुपालन मंत्री, राजस्थान सरकार लालचंद कटारिया, नेशनल मेडिसनल प्लांट्स बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन-प्रथम डॉ. अरूणचंदन व बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेनरी एंड एनिमल सांइसेज, बीकानेर के पूर्व कुलपति डॉ. विष्णु शर्मा, श्रीकालाजी वैदिक यूनिवर्सिटी, चितौड़गढ के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. अशोक कुमार, पद्मश्री हुकमचंद पाटीदार, पद्मश्री सुंडाराम वर्मा तथा पद्मश्री जगदीश पारीक बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

संगीता गौड़ ने बताया कि समारोह के दौरान श्रीनगर के स्वतंत्र पत्रकार डॉ. प्रवीण कुमार, डीडी राजस्थान के वीरेंद्र कुमार परिहार, नागपुर, महाराष्ट्र से राजेश कुमार सैनी, अमर उजाला, मेरठ, उत्तरप्रदेश से शालू अग्रवाल, सीमा संदेश, श्रीगंगानगर से रामकिशन शर्मा, पंजाब केसरी, बीकानेर से राजेंद्र कुमार, नवज्योति, कोटा से काका सिंह, दैनिक भास्कर, अजीतगढ़ (सीकर) से चैतन्य कुमार मीणा, राजस्थान पत्रिका, जयपुर से भगवान सहाय यादव, स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग, दैनिक नवज्योति, जयपुर के डॉ. रामभजन कुमावत, कृषि गोल्डलाइन, जयपुर की संपादक विजय रानी शर्मा, दा पब्लिक साइड, जयपुर के संपादक विजय कुमार केडिया, दूरर्शन एंकर श्रीमती शिप्रा, राष्ट्रदूत, जयपुर के उप संपादक चैतन्य शर्मा, हिदुंस्तान समाचार से दिनेश कुमार सैनी, दैनिक भास्कर, जयपुर से लता खंडेलवाल, डीडी राजस्थान के मनीष शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर गीता यादव, समाचार जगत के योगेंद्र शर्मा को सनराइज एग्रो जर्नेलिज्म सम्मान से नवाजा जाएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.