ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 15,657 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में सुरक्षाबल के पांच जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा 13 नए मामले सामने आए, इसके बाद लेपराडा में 11 और वेस्ट कामेंग में 1० मामले सामने आए।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के चार जवान और सेना का एक जवान भी नए संक्रमित मरीजों में शामिल है। अधिकारी ने बताया कि त्वरित एंटीजन जांच से 74 नए मामलों की जानकारी मिली जबकि दो की जानकारी ट्रूनैट मशीन से हुई।
उन्होंने बताया कि 75 और मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद अब कुल संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,126 हो गई। वहीं अब 1,485 लोगों का इलाज चल रहा है और अब तक 46 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 9०.22 फीसदी जबकि मृत्यु दर ०.29 फीसदी है। (एजेंसी)