जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान छूट दिए जाने के बाद से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को रिकॉर्ड 202 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में गुरुवार दोपहर तक 90 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
इससे राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 4418 हो गई है। एक बार फिर से प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले उदयपुर, नागौर और जयपुर से ही सामने आए हैं।

राजस्थान में पहली बार मिले इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज
गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर से 25, राजधनी जयपुर और नागोर से 16-16 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि आज दोपहर तक जोधपुर से 8, सीकर से 7, अजमेर से 6, चूरू से 4, राजसमंद से 3, जालौर से 2 और कोटा, अलवर तथा करौली में 1-1 एक नया मामला सामने आया है।

राजस्थान पर टूटा कोरोना का कहर, आज दोपहर तक ही मिल गए इतनी बड़ी संख्या में मरीज
आज जयपुर में कोरोना वायरस से आगरा निवासी दो माह के एक बच्चे की मौत हो गई है। इससे प्रदेश में कोरोना वायरस से मृतकों की कुल संख्या 122 तक पहुंच गई है। राजस्थान में अभी तक 2580 मरीज कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। जबकि इनमें से 2346 मरीजों को घर भेज दिया गया है।