पत्थलगांव में फूड प्रोडक्ट एक प्लांट में लगी भीषण आग, बाद में पाया गया काबू : Accident plant fire

Samachar Jagat | Monday, 28 Mar 2022 01:26:58 PM
A massive fire broke out in a food product plant in Pathalgaon, later found under control

पत्थलगांव : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव स्थित फूड प्रोडक्ट के एक नए प्लांट में आज तड़के शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गयी। आग पर लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। पुलिस उप अधीक्षक मयंक तिवारी ने बताया कि तड़के लगी इस आग से चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट के चौथी मंजिल पर अचानक आग की लपटें देख कर चौकीदार ने घटना की सूचना दी थी। घटना के समय प्लांट में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन हादसे में किसी के भी घायल अथवा जनहानि की घटना नहीं हुई है।आग की घटना के बाद तीन दमकल वाहनों की मदद से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। प्लांट प्रबंधन का कहना है कि आग की घटना में प्लांट में रखी मशीनें पूरी तरह जल कर खाक हो गयी है। संभवत: शार्ट सर्किट से आग की घटना हुयी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.