गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा समेत कई बड़े और छोटे पर्दे के सितारे पहुंचे झालाना लेपर्ड रिजर्व।। झालाना में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह की सफारी के दौरान उन्होंने लेपर्ड राणा , कजोड़ और फ्लोरा की शानदार दीदार किए।
इस दौरान उन्होंने अलग-अलग की लेपर्ड की अठखेलियो को देखा और सराहा ।। इस दौरान वाइल्डट्रेल सफारी के नेचुरलिस्ट वेद प्रकाश (वीपी ) एवं लखन साथ रहे जिन्होंने इन्हें झालाना की सैर करवाई एक्ट्रेस ऋषि ना कंधारी संजय दत्त स्टारर साहब बीवी और गैंगस्टर फिल्म के साथ कई फिल्मों और कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है।