Actress ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा ने झालाना लेपर्ड रिजर्व के किए दीदार

Samachar Jagat | Friday, 09 Sep 2022 02:16:50 PM
Actress Rishina Kandhari and actor Puneet Sachdeva visited Jhalana Leopard Reserve

गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी और एक्टर पुनीत सचदेवा समेत कई बड़े और छोटे पर्दे के सितारे पहुंचे झालाना लेपर्ड रिजर्व।।  झालाना में गुरुवार शाम और शुक्रवार सुबह की सफारी के दौरान उन्होंने लेपर्ड राणा , कजोड़ और फ्लोरा की शानदार दीदार किए।

इस दौरान  उन्होंने अलग-अलग की लेपर्ड की अठखेलियो को देखा और सराहा ।। इस दौरान वाइल्डट्रेल सफारी के  नेचुरलिस्ट वेद प्रकाश (वीपी )  एवं लखन साथ रहे जिन्होंने इन्हें झालाना की सैर करवाई एक्ट्रेस ऋषि ना कंधारी संजय दत्त स्टारर साहब बीवी और गैंगस्टर फिल्म के साथ कई फिल्मों और कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.