- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) 2021 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। इस फैसले को लेकर एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। नए दिनांक के अनुसार परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 3 मई को आयोजित होने वाली थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीए एलएलबी, एलएलएम, और पीएचडी में एडमिशन के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली एआईएलईटी 2021 परीक्षा लेती है। देशभर के परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
परीक्षा के हॉल टिकट/रोल नंबर डिटेल्ड गाइडलाइन्स और निर्देशों के साथ एनटीए/एनएलयू दिल्ली की ओर से जल्द जारी किए जाएंगे। प्रवेश से जुड़ी अधिक जानकारी एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।