Chhattisgarh में एक और राजकीय मेडिकल कालेज को एनएमसी से मंजूरी

Samachar Jagat | Saturday, 30 Jul 2022 12:51:51 PM
Another government medical college in Chhattisgarh gets approval from NMC

रायपुर | राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग(एनएमसी) ने छत्तीसगढ के महासमुंद में राजकीय मेडिकल कालेज खोलने की मंजूरी दे दी हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसी शैक्षणिक सत्र से 100 सीटों के महासमुंद मेडिकल कालेज में प्रवेश एवं शैक्षणिक कार्य शुरू हो जायेगा।भूपेश सरकार की पहल पर प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज में पिछले साल जहां कांकेर को एनएमसी से मान्यता मिली थी, वहीं इस बार महासमुंद को भी मान्यता मिल गई।

प्रदेश सरकार ने दो साल पहले कांकेर, महासमुंद व कोरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी थी। इसके बाद तीनो ही जिलों में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई। पिछले साल एनएमसी के निरीक्षण के बाद कांकेर को मान्यता मिली थी।इस बार मान्यता की दौड़ में महासमुंद एवं कोरबा मेडिकल कॉलेज थे।करीब दो महीने पहले एनएमसी ने दोनो कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था। एनएमसी ने फिलहाल कोरबा मेडिकल कालेज को भी अनुमति नही दी हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.