Ashok Gehlot ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, कहा- अब सरकार को हमारी विफलताओं को गिनाने का वक्त नहीं...

Hanuman | Friday, 21 Mar 2025 04:05:34 PM
Ashok Gehlot took a dig at Bhajan Lal government, said- Now the government does not have time to count our failures...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भजनलाल सरकार पर हमला बोला। पूर्व सीएम ने आज दौसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में कस्बे-गांव में हालात गंभीर हैं, राजस्थान की जनता आंकलन कर रही हैं। 

तीन बार प्रदेश के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने इस दौरान भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में हालात असामान्य है। अब सरकार को हमारी विफलताओं को गिनाने का वक्त नहीं है, प्रदेश में सुशासन बनाए, जिससे जनता को राहत मिले। 

अशोक गहलोत ने इस दौरान भजनलाल सरकार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर सरकार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष और जनता अब आग्रह कर रही है कि भजनलाल सरकार जनहित के काम करें। अशोक गहलोत ने इस दौरान नागपुर की घटना को लेकर बोल दिया कि मैं सत्ता में बैठे लोगों से आग्रह करता हूं कि राष्ट्रहित सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जाएगी तो एक ना एक दिन वो विस्फोटक बन जाएगा, जो देशहित में नहीं होगा। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.