Bhajanlal सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, किसानों को मिलेगी ये राहत

Hanuman | Wednesday, 12 Nov 2025 08:26:42 AM
Bhajanlal government has now taken this big step, farmers will get this relief.

जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से किसानों के हित में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब प्रदेश के 12 जिलों के 7 हजार 451 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। राज्य सरकार ने संबंध भजनलाल सरकार ने अब उठा लिया है ये बड़ा कदम, किसानों को मिलेगी ये राहत

में एक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के इन गांवों में बाढ़ से 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा से प्रभावित होने वाले कृषकों को कृषि आदान-अनुदान वितरण की अनुमति दी गई है।  यह प्रावधान प्रभावित गांवो में 31 मार्च 2026 तक लागू रहेंगे।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की उप शासन सचिव शैफाली कुशवाहा ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से बांसवाड़ा, ब्यावर, डूंगरपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, नागौर, राजसमंद, डीडवाना-कुचामन, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, बालोतरा एवं चित्तौरगढ़ जिलों की 98 तहसीलों के 7 हजार 451 गांवों के प्रभावित किसानों को राहत मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि खरीफ फसल संवत 2082(वर्ष 2025-26) की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।  भजनलाल सरकार इससे पहले भी किसानों के लिए कई बड़े कदम उठा चुकी है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.