भजनलाल सरकार इस कार्य के लिए खर्च करेगी 100 करोड़ रुपए, Diya Kumari ने कही ये बात

Samachar Jagat | Wednesday, 04 Sep 2024 09:15:51 AM
Bhajanlal government will spend 100 crore rupees for this work, Diya Kumari said this

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब जयपुर शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार ने बजट में इसका प्रावधान किया है। ये बात उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को जयपुर शहर के विभिन्न स्थलों का जायजा लेने के दौरान कही है। 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उसी प्लान की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जयपुर शहर के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया और जयपुर की हेरिटेज से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए निर्देशित किया, जिसमें प्रमुख रूप से जयपुर शहर को विरुपण से बचाने के साथ ही हेरिटेज को संरक्षित किया जाना है। इसके साथ ही जल महल की पाल का पुन: विकास कर वहां बोटिंग शुरू करवाना है। 

इन स्थानों का किया है निरीक्षण
इस दौरान दिया कुमारी ने जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र और पर्यटन महत्व के अन्य स्थलों का सघन दौरा किया। उन्होंने सिटी पैलेस, चांदनी चौक से होते हुए त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट तक निरीक्षण किया। साथ ही जल महल से लेकर आमेर मावठे तक का भी सघन निरिक्षण किया।

दुकानों के नाम रंग-बिरंगे होने पर कही ये बात
दिया कुमारी ने बाजार में निरीक्षण के दौरान दुकानों के नाम रंग-बिरंगे होने की जगह एक ही कलर में पेंट होने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। दिया कुमारी ने कहा कि नगर निगम के बायलॉज के हिसाब से ही कलर होना चाहिए। जिससे एकरुपता रहेगी और शहर सुन्दर दिखेगा।

PC: herzindagi

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.