Bihar : महावीर मन्दिर में नैवेद्यम की हुई रिकॉर्ड बिक्री,दान पात्रों में भेंट की राशि भी डेढ़ गुनी हुई

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Jun 2022 09:31:45 AM
 Bihar : Record sale of Naivedyam in Mahavir Mandir, amount of donation in donation vessels also increased by one and a half times

पटना : पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर के इतिहास में पहली बार नैवेद्यम् (विशेष प्रसाद) की बिक्री एक माह में एक लाख किलोग्राम को भी पार कर गई, वही दानपात्रों में भेंट की राशि भी डेढè गुनी दर्ज की गई है । महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने आज यहां बताया कि मन्दिर के इतिहास में पहली बार नैवेद्यम् की बिक्री प्रति माह एक लाख किलोग्राम से भी अधिक हुई है । अप्रैल में नैवेद्यम् की बिक्री 1,18,946 (एक लाख अठारह हजार नौ सौ छियालीस) किलोग्राम और मई में 1,16,698 (एक लाख सोलह हजार छ: सौ अंठानवे) किलोग्राम हुई ।

जून में भी 15 दिनों में यह बिक्री 58,822 (अंठावन हजार आठ सौ बाईस) किलो हो चुकी है । इस हिसाब से जून में भी एक लाख किलो से अधिक की बिक्री अनुमानित है। आचार्य कुणाल के अनुसार तिरुपति के बालाजी मन्दिर के बाद देश के किसी मन्दिर में लड्डू की सबसे अधिक बिक्री महावीर मन्दिर में होती है । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भेंट-पत्रों में डाली गयी राशि में भी वृद्धि हुई है।

पहले यह राशि एक लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आती थी लेकिन पिछले ढाई महीनों में यह राशि कुल 1,12,73,713 (एक करोड़ बारह लाख तिहतर हजार सात सौ तेरह) रुपया प्राप्त हुई है, जो प्रतिदिन के हिसाब से 1,48,338 (एक लाख अड़तालीस हजार तीन सौ अड़तीस) रुपया होता है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव ने बताया कि महावीर मन्दिर अपनी आय का 4 प्रतिशत बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को देता है और इस बार उम्मीद है कि यदि कोरोना के कारण लॉकडाउन फिर से नहीं लगा और छात्रों का लम्बा आन्दोलन नहीं चला तो महावीर मन्दिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को करीब एक करोड़ रुपया दे पाएगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.