Chief Minister Ashok Gehlot : पालनहार योजना में प्रोत्साहन राशि बढ़ाई

Samachar Jagat | Friday, 08 Jul 2022 12:49:09 PM
Chief Minister Ashok Gehlot : Incentive amount increased in Palanhar scheme

उदयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनाथ बच्चों के हित में संवेदनशील निर्णय लेते हुए पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभाग की ओर से जारी पालनहार योजना संचालन हेतु संशोधित नियम 2022 के तहत अनाथ श्रेणी में 0 से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए जहां पूर्व में 500 मिलते थे जिन्हें बढ़ाकर रुपए 1500 प्रतिमाह कर दिए हैं 

छह से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पहले हजार रुपए मिलते थे जिन्हें बढ़ाकर ढाई हजार प्रतिमाह कर दिए हैं। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को जिले में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर बढèी हुई सहायता राशि का लाभ अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों को प्रदान करने के निर्देश दिए है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.