इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होता रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में दस हजार से भी कम नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या एक करोड़ 8 लाख 47 हजार से अधिक हो गई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 9,110 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1,08,47,304 हुई। पिछले एक दिन में 78 कोरोना मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। इससे देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,55,158 हो गई है।

देश में अब केवल 1,43,625 लोगों का ही इलाज चल रहा है। जबकि 1,05,48,521 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं।
भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,25,87,752 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसमें 6,87,138 सैंपल टेस्ट मंगलवार को किए गए थे। वहीं भारत में 62,59,008 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।