- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त होने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में एक बार फिर से 100 से कम कोरोना मरीज मिले हैं।
चिकित्साा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को केवल 82 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि इस दौरान एक भी कोरोना मरीज ने अपनी जान नहीं गंवाई है।
सोमवार को प्रदेश के जोधपुर जिले से सर्वाधिक 18 नए मरीज मिले हैं। जबकि राजधानी जयपुर से 15 और कोटा से 12 नए संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। जयपुर में सोमवार को सर्वाधिक झोटवाड़ा इलाके से तीन नए मरीज मिले हैं। सोमवार को भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में आठ-आठ रोगी मिले हैं। राजस्थान में अब कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। अब ये संख्या 1365 ही रह गई है।