जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 365 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 4० हजार को पार करके कुल 4० हजार 145 पर पहुंच गया, वहीं नौ और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या भी बढकर 663 हो गई है।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढे दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 1०8 मामले कोटा में आये हैं जबकि अजमेर में 5०, टोंक में पांच, बीकानेर में 42, बारां में चार, झुंझुनू में छह, हनुमानगढ में दो, सवाई माधोपुर में चार, बांसवाड़ा में पांच, अलवर में 48, झालावाड़ में नौ, भीलवाड़ा में 21, डूंगरपुर में दो, जयपुर में 42, दौसा में दौ और चित्तौगढè में 15 मामले सामने आये।
राज्य में अब तक 14 लाख 73 हजार ०98 सैंपल लिये गये इनमें 4० हजार 145 पोजिटिव, 14 लाख 29 हजार 523 निगेटिव हैं जबकि 11०97 एक्टिव मामले हैं। (एजेंसी)