जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित नए मरीजों का रोजाना रिकॉर्ड बनता जा रहा है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन तीन के अन्तिम दिन रविवार को राजस्थान में रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज मिले।

17 मई: राजस्थान में पांच हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, पढ़िए दिनभर की पांच बड़ी खबरें
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती स्थिति के बीच रविवार को प्रदेश के 24 जिलों में 242 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह एक दिन में मिले संक्रमितों मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे अब राजस्थान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5202 हो गई है। जबकि ये वायरस अब तक प्रदेश में 131 लोगों की जान ले चुका है।

राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर कसा तंज, बोली इतनी बड़ी बात
लॉकडाउन के तीसरे चरण के 14वें दिन राजधानी जयपुर में एक बार फिर बड़ी संख्या में नए मरीज मिले। यहां से रविवार को 60 मरीज मिले। जबकि जोधपुर से 43, डूंगरपुर से 18, उदयपुर से 17, पाली से 14, चूरू से 13, नागौर से 11, सिरोही और राजसमंद से 10-10, सीकर से 12, कोटा, बीकानेर और भीलवाड़ा से 5-5, बाड़मेर से 4, जालौर से 3, चित्तौडग़ढ़, अलवर और झुंझुनू से 2-2, झालावाड़, अजमेर, दौसा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और करौली में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला।