- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसके नए स्ट्रेन से लोगों में दहशत फैल गई है। कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगने के बाद केन्द्र सरकार की ओर से ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर लोक लगाई जा चुकी है।
हालांकि इससे पहले ही बड़ी संख्या में ब्रिटेन से लोग भारत आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में भी 811 यात्री प्रदेश में आ चुके हैं। इसमें से 272 यात्री तो राजधानी जयपुर में ही बनाए जा रहे हैं। इन लोगों के प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फैलने से लोगों के बीच दहशत फैल गई है। इसको लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है।
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने लंदन से कोटा आने वाले 23 लोगों के भी सूची जारी की है। ये यात्री नवंबर और दिसंबर में कोटा पहुंचे हैं। इस लोगों के कारण राज्य में कोरोना का संक्रमण बढऩे की संभावना बन गई है।