- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में एक बड़ी ही खतरनाक घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान है। जी हां यहां 22 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले अधनंगा किया फिर कमर से नीचे घातक वार किए। आरोपियों ने पीड़ित को मरा मानकर धान का पुआल डाल कर आग लगा दी। इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का आरोपियों की पत्नी और भाभी से अवैध संबंध थे।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सतना जिला के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों की रंजिश में एक युवक की नृशंस हत्या कर उसकी लाश को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि छोटेलाल केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे प्यारेलाल की लाश ग्राम बेला के बनिया बगीचा के पास पड़ी मिली है। लाश के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। यही नहीं पुआल डालकर लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया था। मृतक की टी-शर्ट अधजली थी। पैंट भी घुटनों तक उतरी थी।
जांच में क्या आया सामने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक प्यारेलाल केवट के आरोपियों में से एक की भाभी और दूसरे की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी कारण दोनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और प्यारेलाल बहाने से बेला के बनिया बगीचा में बुलाया। आरोपियों ने पहले पीड़ित को शराब पिलाई, फिर लोहे की रॉड से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पहचान मिटाने के मकसद से लाश को पुआल डालकर आग के हवाले कर दिया।
pc- hindustan