उप मुख्यमंत्री Diya Kumari ने दिया बड़ा बयान, कहा- आगे पूरी पिक्चर अभी बाकी...

Samachar Jagat | Friday, 06 Sep 2024 08:39:44 AM
Deputy Chief Minister Diya Kumari made a big statement, said- the whole picture is yet to come...

PC: ibc24

जयपुर। सरकार ने बजट में प्रत्येक विधानसभा को भरपूर लाभ दिया है। बजट में हर वर्ग - हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। सरकार जनता के हित और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। ये बात उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के कनेरा में महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही है। 

PC: dipr.rajasthan

दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि सरकार ने बजट में प्रत्येक विधानसभा को भरपूर लाभ दिया है। बजट में हर वर्ग - हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। सरकार जनता के हित और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। 

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह तो अभी पहला बजट है, आगे पूरी पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र में विकास सारे कार्य करवाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जिन योद्धाओं ने अपना सब कुछ मातृभूमि के लिए त्याग दिया, उस विरासत का संरक्षण करना और उसे आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढिय़ों को गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाया जा सके। 

PC: dipr.rajasthan

मेवाड़ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात
दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि प्रतिमा अनावरण के शुभ अवसर पर मेवाड़ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेवाड़ में आना अपनों के बीच आने जैसा है। मेवाड़ की जनता ने मुझे 5 साल सांसद के रूप में सेवा का अवसर दिया। 

सभी ऐतिहासिक स्थलों का विश्वस्तरीय विकास किया जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि सीएम भजन लाल शर्मा एवं सरकार ने बजट में महाराणा प्रताप सर्किट बनाने की घोषणा की है। इसके तहत उनसे संबंधित सभी ऐतिहासिक स्थलों का विश्वस्तरीय विकास किया जाएगा। 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.