- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री जी को डर है कि अगर पंचायत और निकाय चुनाव हुए तो न केवल 2 साल के कुशासन की सच्चाई सामने आ जाएगी, बल्कि जनता के जनादेश के बाद #पर्ची_सरकार की प्रमुख #पर्ची भी बदल जाएगी। इसलिए भाजपा सरकार पंचायत व निकाय चुनाव पर लगातार भ्रम और बहानेबाज़ी करके लोकतंत्र कुचलने में लगी है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि पहले हाईकोर्ट ने जल्द चुनाव कराने के लिए कहा था, तो सरकार ने उसके खिलाफ खंडपीठ में अपील करके रोक लगवा ली, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव जल्द करवाए जाने और प्रशासकों को पद से हटाने से जुड़े मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ के आदेश की क्रियांविति पर अंतरिम रोक लगा दी है, एवं राज्य सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।
भाजपा सरकार को चाहिए कि लोकतंत्र से खिलवाड़ बंद कर जल्द से जल्द चुनाव कराए
पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि पंचायत और निकाय में जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों का शासन होना चाहिए, प्रशासकों का नहीं। संवैधानिक प्रावधानों और न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रही है भाजपा सरकार को चाहिए कि लोकतंत्र से खिलवाड़ बंद कर जल्द से जल्द चुनाव कराए।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें