Madhya Pradesh : आलिराजपुर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

Samachar Jagat | Monday, 11 Jul 2022 01:01:59 PM
Due to heavy rain in Alirajpur, river drain is in spate

आलिराजपुर |  मध्यप्रदेश के आलिराजपुर जिले मेें मूसलाधार बारिश के चलते सभी प्रमुख नदियां उफान पर है और कई ग्रामों का सड़क संपर्क भी टूट गया है। सूत्रों ने आज बताया कि रविवार के दिन मूसलाधार बारिश के कारण जिले की सभी प्रमुख नदियां हथिनी, डोही, अनखड, ओरसंग, राक्सा उफान पर बह रही है। कई ग्रामों का सड़क संपर्क भी टूट गया। आलिराजपुर के पटेल ब्रिज पर एक जीप पानी में बह गई जिसे लोगों ने रस्सी से बांधकर खिच कर बहार निकाला।

आलिराजुपर जिले के सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है। फसलों को जीवन दान मिल गया है। पिछले चौबीस घंटों में आलिराजपुर में 182.4 मिमि,जोबट मेें 20.6 मिमि, उदयगढ में 51.3 मिमि,भाभरा में 56 मिमि,कठ्वाडा में 25 मिमि,तथा सोंडवा में 51.4 मिमि वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल औसत बारिश का आंकडा 163 मिमि पर पहुंचा है। आगे और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.