शंकरा में राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव और ग्‍लोबल हैकाथॉन, राज्‍यपाल कलराज मिश्र करेंगे उद्घाटन

Samachar Jagat | Friday, 22 Apr 2022 09:13:40 AM
Governor Kalraj Mishra will inaugurate

कूकस स्‍थित शंकरा कॉलेज में शुक्रवार को ग्‍लोबल हैकाथॉन का उद्घाटन होगा।  समारोह का उद्घाटन राज्‍यपाल कलराज मिश्र करेंगे। इस मौके पर आचार्य डॉ लोकेश मुनि, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, पंचायतीराज राज्‍य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, लिथुआनिया के राजदूत जूलियस प्रानेवीसियस और राजस्‍थान टेक्‍निकल यूनिवर्सिटी के वीसी आरए गुप्‍ता भाग लेंगे। शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एस के चौधरी और फोर्टी यूथ विंग के अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव ने बताया कि यहां 11 अप्रैल से  राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें  11 राज्‍यों के 3 सौ से ज्‍यादा संस्‍थानों के ढाई हजार से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। इसमें स्‍पोर्ट्स, एकेडमिक और कल्‍चरल प्रतियाेगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद देशभर में यह पहली राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता है। इसमें देशभर के स्‍टूडेंट्स उत्‍साह के साथ भाग ले रहे हैं। 24 अप्रैल को यूथ फेस्‍ट ओर हैकाथॉन का समापन और अवार्ड समारोह होगा।  जिसमें केंद्रीय रेलवे और कोयला राज्‍य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे और केंद्रीय खाद्य राज्‍य मंत्री अश्‍विनी चौबे के साथ राज्‍य सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भाग लेंगे।   



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.