IGL ने दिल्ली में पीएनजी के दाम बढ़ाए

Samachar Jagat | Friday, 05 Aug 2022 02:53:46 PM
IGL hikes PNG prices in Delhi

नयी दिल्ली |  राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में रसोई घरों में पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(आईजीएल) ने शुक्रवार को इस ईंधन के दाम में 2.63 रुपए प्रति घन मीटर(16.5 प्रतिशत) की वृद्धि की है।आईजीएल के अनुसार राजधानी में इस बढ़ोतरी से पीएनजी की कीमत 50.59 रुपये प्रति घन मीटर हो गयी है। जबकि नयी कीमत आज से प्रभावी हो गयी है।
आईजीएल ने कहा,'’गैस की कीमतों में उछाल को देखते हुए दिल्ली में घरेलू पीएनजी की कीमत संशोधित कर 50.59 रुपये प्रति घन मीटर कर दी गयी हैं।''

नयी कीमतों के अनुसार घरेलू पीएनजी के दाम नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजिबाद में 50.46, करनाल एवं रेवाड़ी में 49.40, गुरुग्राम में 48.79, मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं शामली में 53.97, अजमेर, पाली और राजसमंद में 56.23 और कानपुर, हमीरपुर एवं फतेहपुर में 53.10 रुपये प्रति घन मीटर हो गए हैं।इस दौरान हालांकि दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इसकी कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.