पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार दूसरे राज्यों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है: Rajendra Rathore

Samachar Jagat | Tuesday, 24 Jan 2023 05:50:25 PM
In the paper leak case, the Gehlot government is evading its responsibility by citing other states: Rajendra Rathore

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पेपर लीग का मामला उठाया है।  इस बात की जानकारी उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

भाजपा के वरिष्ट नेता राजेन्द्र राठौड़ ने आज इस संबंध में ट्वीट किया कि राज्य में पेपर माफियाओं के संगठित गिरोह द्वारा लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करते हुए पेपर लीक किये जा रहे हैं। आज प्रदेश के युवाओं की आवाज बनकर राजस्थान विधानसभा में पेपर लीक प्रकरण का मुद्दा उठाया।

राज्य के युवा आक्रोशित है, सडक़ पर आंदोलित है लेकिन पेपर लीक की जिम्मेदार गहलोत सरकार दूसरे राज्यों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है और हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 
गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी के विधायकों ने भी विधानसभा में पेपर लीग का मामला उठाया है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.