Jaipur : राजस्थान में राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में किया फेरबदल, अब रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें और शॉपिंग मॉल्स

Samachar Jagat | Monday, 11 Oct 2021 06:06:43 PM
Jaipur : In Rajasthan, the state government reshuffled the Corona guidelines, now shops and shopping malls will open till 10 pm

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने आज सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है। गृह विभाग, राजस्थान की ओर से त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देश के अंतर्गत त्यौहारों को देखते हुए छूट का दायरा बढ़ाया है। व्यापारियों को राहत देते हुए दुकानों, मॉल को बंद करने का समय अब रात 10 बजे तक कर दिया गया है। अब दुकानें रात 10 बजे तक खोली जा सकेंगी। 

 

Rajasthan Govt releases revised COVID guidelines; allows religious programmes with an attendance of maximum 200 people (at least partially vaccinated); night curfew to remain in place between 10 pm & 5 am every day pic.twitter.com/LpaOcnn2Xy

— ANI (@ANI) October 11, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह विभाग की ओर से त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देशों में सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल्स को अब रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। पहले ये रात 8 बजे तक ही बंद हो जाते थे। राज्य सरकार के इस फैसले का राजस्थान व्यापारी संघ ने स्वागत किया है। 

गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक समारोह के लिए स्थानीय जिला प्रशासन को पूर्व में सूचना अभी भी देनी होगी। धार्मिक कार्यक्रम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही किये जा सकेंगे। वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट रहेगी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.