जयपुर। पर्यटन और भौगोलिक स्थिति के लिहाज से प्रदेश के दो महत्वपूर्ण स्थल जयपुर और जोधपुर और नजदीक के बीच का सफर 6 घंटों से सिमट कर महज 1 घंटे और 20 मिनट का रह जाएगा। दोनों शहरों के लिए 01 अक्टूबर से एक और विमान सेवा शुरू होने के बाद सामरिक दृष्टि से पर्यटन को बढावा मिलेगा।
जोधपुर एयरपोर्ट पर सुप्रीम एयरलाइन्स ने टिकट काउंटर स्थापित करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा सुप्रीम एयरलाइन्स जयपुर-उदयपुर-जोधपुर के बीच भी हवाई सफर को इंटरकनेक्ट करेगी।
सुप्रीम एयरलाइन्स के अधिकारियों की मानें तो 1 अक्टूबर से जयपुर से जोधपुर व उदयपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू कर दी जाएगी। हालांकि सुप्रीम एयरलाइन्स व जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच अभी खींचतान चल रही है, जिसकी वजह से काम में रुकावट आ रही है। यह मामला नागर विमानन (राज्य सरकार) प्रमुख सचिव पवन कुमार गोयल के पास भी पहुंच चुका है।
कंपनी के निर्धारित समय में अगर फ्लाईट्स का संचालन होता है तो उसका शिड्यूल यह रहेगा।
- जयपुर से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर सुबह 8:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी
- जोधपुर से सुबह 8:40 बजे रवाना होकर सुबह 10:00 बजे जयपुर पहुंचेगी
- जयपुर से शाम 6: बजे रवाना होकर रात 7:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी
- जोधपुर से रात 7:35 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे जयपुर पहुंचेगी