Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर के शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर पुलिस थाने में बोलीं - हंगामा है क्यूं बरपा...थोड़ी सी जो पी ली है..!

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Oct 2021 02:13:19 PM
Jodhpur : Meena Kanwar, Congress MLA from Shergarh, Jodhpur, Rajasthan, gave an objectionable statement, said - what happened he also drank a little alcohol

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से कांग्रेस की एक महिला विधायक का एक आपत्तिजनकर बयान लगातार वायरल हो रहा है। विधायक साहिबा इस वीडियो में पीने पिलाने की बात कहती नजर आ रही है। राजस्थान के जोधपुर के शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर ने जाने अनजाने एक ऐसा बयान दे डाला है जिससे उनकी चौतरफा निंदा हो रही है वहीं पियक्कड़ लोग उनके इस बयान का समर्थन कर रहे हैं। मीना कंवर और उनके पति का वीडियो वायरल है जिसमें मीना कंवर पुलिस थाने में कहती दिखाई दे रही हैं कि बच्चे सबके पीते हैं, क्या हो गया अगर थोड़ी पी भी ली तो। बस फिर क्या, उनका इतना कहना हुआ और किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। 

 

This is #Rajasthan's law & order situation under #Congress, Congress MLA Meena Kanwar from #Shergarh Constituency & her husband Umaid Singh gave open threats to Police Inspector just because he challaned her nephew in drink and drive case.#Jodhpur pic.twitter.com/vCFDTZDP8P

— Motivism (@Motivism) October 19, 2021

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेरगढ़ पुलिस ने पूरा मामला समझाते हुए बताया कि शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के रिश्तेदार को शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर पुलिस ने चालान कर दिया था। विधायक पति उम्मेद सिंह राठौड़ ने संबंधित पुलिसकर्मी से आग्रह किया कि वह उनका रिश्तेदार है इसलिये उसे छोड़ दें।

हालांकि पुलिसकर्मी ने उनकी बात नहीं मानी और अनसुनी कर दी। जिसके बाद विधायक और उनके पति दोनों थाने पहुंच गए और दोनों पुलिसकर्मियों के सामने ही पुलिस स्टेशन में फर्श पर बैठ गए। विधायक आग्रह करती रहीं, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना और मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.