- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के मोकलासनी गांव में पुलिस ने चोरी का एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस चोरी में घर की बेटी हेमा की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। पुलिस इस मामले में हेमा के मंगेतर जितेंद्र और उसके साथी अभिषेक को पकडक़र करीब 40 लाख रुपए का सोना और 1.68 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
खबरों के अनुसार, पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि 21 नवम्बर को प्रधानराम खींचड़ ने लूणी थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। प्रधानराम ने पुलिस को बताया किया वह अपने परिवार के साथ पूना में रहते थे, जबकि उनके माता-पिता और बहन जोधपुर के मोकलासनी गांव में रहते थे। प्रधानराम ने पुलिस को जानकारी दी कि घर में एक भारी तिजोरी परिवार के आभूषण और नगदी रखी हुई थी। जिसकी चांदी मां के पास थी।
16 नवम्बर को बहन ने फोन कर जानकारी दी कि अभिषेक और जितेंद्र चुपचाप घर आकर तिजोरी से आभूषण और नगदी चुराकर फरार हो गए। प्रधानराम ने बताया कि तिजोरी की चाबी वापस रखने पर बहन ने दोनों को देख लिया था। इसके बाद दोनों फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि उसकी सगाई प्रधानराम की बहन हेमा से हो चुकी थी। इसी कारण वह यहां पर आना जाता रहता था। दोनों आरोपियों ने बताया कि इस चोरी में हेमा भी शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कई बैंकों से सोने को बरामद किया हैं।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें