आज शिक्षा मित्र परिवार का दीप प्रज्वलित कर करिश्मा हाड़ा जी द्वारा किया गया शुभारम्भ।करिश्मा जी शिक्षा मित्र परिवार के साथ-साथ कई संस्थाओं की ब्रांड ऐम्बैसडर है।इसमें अतिथि अटल सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु जी जादौन प्रदेश अध्यक्ष प्रेम जी हेमलता जी और डॉ शिवा लोहारिया जी रणवीर सर , राखी जी भूषण , चौहान सर शिक्षा मित्र परिवार के मास्टर ट्रेनर श्री हनुमान जी सर आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए । शिक्षा मित्र परिवार के फाउंडर कमल शर्मा ने बताया कि भारत को वापस विश्व गुरु बनाये ओर एक दूसरे परिवार की मदद ओर शिक्षा पर ये संस्था काम करेगी ।मुख्य अतिथि अटल सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु जी जादौन प्रदेश अध्यक्ष प्रेम जी हेमलता जी और डॉ शिवा लोहारिया जी रणवीर सर , राखी जी भूषण , चौहान सर शिक्षा मित्र परिवार के मास्टर ट्रेनर श्री हनुमान जी सर आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए । शिक्षा मित्र परिवार के फाउंडर कमल शर्मा ने बताया कि भारत को वापस विश्व गुरु बनाये ओर एक दूसरे परिवार की मदद ओर शिक्षा पर ये संस्था काम करेगी ।