Kota रेल मंडल ने 620.86 करोड़ रूपये की आय अर्जित की

Samachar Jagat | Thursday, 08 Sep 2022 04:03:11 PM
Kota Railway Division earned an income of Rs 620.86 crore

कोटा | पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल ने वर्ष 2022-23 के प्रथम पांच माह (अप्रैल से अगस्त 2022 तक) में मण्डल को 620.86 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जित किया जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 463.39 करोड़ से 33.98 प्रतिशत अधिक है ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि इसमें से 98.76 लाख रुपये, बुक किये गए यात्रियों से 210.03 करोड़ अन्य कोचिग से 16.70 करोड़ माल परिवहन से 373.46 करोड़, विविध आय रुपये 20.66 करोड़ शामिल है। श्री मालवीय ने कहा कि मंड़ल टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा मण्डल रेल प्रशासन अपने रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.