Kumbh 2027: जाने कहा होगा कुंभ 2027 का आयोजन, गंगा कॉरिडोर निर्माण कार्य तेजी पर, आएंगे करोड़ों श्रद्धालु

Shivkishore | Monday, 03 Mar 2025 10:34:14 AM
Kumbh 2027: Know where Kumbh 2027 will be organized, Ganga corridor construction work is in full swing, crores of devotees will come

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड सरकार वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की भव्य तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुंभ मेले को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार जोर शोर से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गंगा कॉरिडोर परियोजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके तहत गंगा तटों के सुंदरीकरण, घाटों के विस्तार, प्रकाश व्यवस्था और आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है।

कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं, इसलिए यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। अभी प्रयागराज में महाकुंभ संपन्न हुआ है, वर्ष 2027 में देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। उसके निमित्त हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। 

pc- jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.