- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन थाना इलाके में आज सुबह हुए बस हादसे में 39 लोगों की मौत होने की पुष्ठि हो चुकी है। खबरों के अनुसार, यहां पर सुबह 7.30 बजे एक बस नहर में जा गिर गई थी। नहर से अभी तक 39 शवों को बाहर निकाले जाने की पुष्ठि हो चुकी है। इस बस में पचास से अधिक यात्रियों के सवार होने जानकारी सामने आई है।
नहर के गहरी होने के कारण बस पूरी तरह उसमें डूब गई है। वहीं इस हादसे के बाद बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी को बंद कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है। इनके अलावा पीएम मोदी ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए देने की भी घोषणा की है। खबरों के अनुसार, बस सीधी से सतना जा रही थी, इसी दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी।