Madhya Pradesh : ईंधन से भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग लगने से एक की मृत्यु, 21 घायल

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Oct 2022 12:06:56 PM
Madhya Pradesh : One dead, 21 injured in fire after fuel-laden tanker crashes

खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव के समीप आज तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुए ईंधन टैंकर में आग लगने से उसके समीप ईंधन भरने खड़ी एक युवती की मृत्यु हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक धर्म वीर सिह यादव ने बताया कि तड़के खरगोन से 30 किलोमीटर दूर बिस्टान थाना क्षेत्र के अंजनगांव के समीप में ईंधन से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

बीपीसीएल इंदौर से आ रहे इस टैंकर में आठ हजार लीटर पेट्रोल और चार हजार लीटर डीजल भरा हुआ था। टैंकर के पलटने के बाद उसमें से बह रहे इंधन को एकत्रित करने महिला बच्चे समेत कई ग्रामीण वहां पहुंच गए। इसी दौरान टैंकर में आग लगी और उसकी चपेट में कई ग्रामीण आ गए। उन्होंने बताया कि 18 वर्षीय रंगूबाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 21 अन्य लोगों को झुलसी हुई हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें से 7 लोग गंभीर हैं, जिसमें चार को इंदौर रिफर किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों का रेस्क्यू का जिला अस्पताल लाया गया और उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और इंदौर स्थित बीपीसीएल के अधिकारियों को के बारे में सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल खंडवा की टीम को जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 25 लोगों के घायल होने की सूचना है और गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों का रेस्क्यू का जिला अस्पताल लाया गया और उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और इंदौर स्थित बीपीसीएल के अधिकारियों को के बारे में सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि बीपीसीएल खंडवा की टीम को जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 25 लोगों के घायल होने की सूचना है और गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया जा रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.