City News: दुमका में शादी से इनकार करने पर व्यक्ति ने युवती को पेट्रोल डालकर जलाया

Samachar Jagat | Friday, 07 Oct 2022 03:33:57 PM
Man burnt the girl by pouring petrol for refusing to marry in Dumka

दुमका (झारखण्ड) |  झारखंड के दुमका जिले में एक व्यक्ति ने शादी से इनकार करने पर 22 वर्षीया एक युवती के घर में घुसकर पेट्रोल उड़ेल कर उसे जला दिया। इस घटना में युवती बुरी तरह जल गयी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। करीब डेढ़ माह के भीतर अपनी तरह की दूसरी घटना में जरमुण्डी थाना क्षेत्र अन्तर्गत भरतपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे आरोपी राजेश ने युवती को जला दिया। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने शुक्रवार को यहां बताया कि युवती बुरी तरह झुलस गयी है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को पहले स्थानीय फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची स्थित राजेन्द्र आयुविर्ज्ञान संस्थान भेज दिया गया।

लकड़ा ने बताया कि आरोपी राजेश रावत (23) विवाहित है। उन्होंने बताया कि राजेश पीड़िता से विवाह करना चाहता था परन्तु युवती और उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद इस वर्ष फरवरी में युवक की शादी एक अन्य लड़की से हो गयी लेकिन वह पीड़िता के संपर्क में बना रहा और उस पर विवाह के लिए लगातार दबाव बनाता रहा। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले राजेश ने युवती को जलाकर मार देने की धमकी दी थी और बृहस्पतिवार को देर रात करीब एकबजे वह युवती के घर में घुस गया तथा उस पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी जिससे युवती 90 प्रतिशत तक जल गयी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मजिस्ट्रेट बुलाकर युवती का बयान दर्ज कराया और प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।अपने बयान में युवती ने बताया, ''आरोपी युवक राजेश रावत ने मुझे दो दिनों पूर्व अंकिता कांड की तरह जलाकर मार देने की धमकी दी थी। उसने धमकी दी थी कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगा। शादी के लिए ना करने पर रात में वह घर में घुस आया और पेट्रोल उड़ेल कर मुझे जला दिया।’’ इससे पूर्व दुमका में ही अगस्त महीने में इसी तरह की एक घटना में 19 वर्षीया छात्रा की मौत हो गयी थी।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.