- SHARE
-
मुरैना | मध्यप्रदेश के मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने आज मुरैना जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा।
श्री मावई ने यूनीवार्ता को बताया कि वे गत 12 साल से मुरैना जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाले थे। उन्हें पार्टी ने मुरैना विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद उन्होंने जीत भी हासिल की।
उन्होंने कहा कि उन्हें अब अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं को सुनने और उनका निराकरण करने में अधिक समय देना पड़ता है, इसलिये वे पार्टी के साधारण कार्यकता के रूप में पार्टी के लिये काम करना चाहते हैं।