जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मंगलवार को बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में मंगलवार को 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या अब 117 हो गई है।

अशोक गहलोत ने पीएम से किया ये आग्रह, मोदी मान गए तो...
मंगलवार को एक बार फिर से झीलों की नगरी उदयपुर में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। उदयपुर में मंगलवार को 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए सरदर्द बनती जा रही है।
आवागमन के लिए राजस्थान सरकार ने जारी कर दिए ये नए दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के तीसरे चरण के नौवें दिन जयपुर में 34 और जोधपुर में 25 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं चूरू-नागौर से 6-6, कोटा से 5, झुंझुनूं से 4, अजमेर, दौसा, जैसलमेर से 3-3, सीकर से 2, हनुमानगढ़, पाली, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और बीकानेर से 1-1 नया कोरोना मरीज मिला है। इससे राजस्थान में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4126 हो गई है।