जयपुर। कोरोना वायरस की चपेट में राजस्थान के अभी तक 33 में से 31 जिले आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लॉकडाउन के तीसरे चरण के नौवें दिन यानी मंगलवार को प्रदेश में दोपहर दो बजे तक 68 नए केस सामने आए। इससे राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या चार हजार के पार पहुंच चुकी है।

अशोक गहलोत ने पीएम से किया ये आग्रह, मोदी मान गए तो...
अब राजथान में झीलों की नगरी के नाम से दुनिया में लोकप्रिय उदयपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। इस जिले में आज दोपहर तक ही 32 नए मामले सामने आ चुके हैं।
जयपुर में अभी संक्रमित लोगों का मिलना जारी है। आज राजधानी जयपुर में 22 नए कोरोना मरीज मिले हैं। मंगलवार को कोटा से 5, झुंझुनू से 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, हनुमानगढ़ और सीकर से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इससे राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4056 हो गई है।

आवागमन के लिए राजस्थान सरकार ने जारी कर दिए ये नए दिशा-निर्देश
आज भी कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के कारण बीकानेर और जालौर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे अब राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 115 हो गई है।