- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में पेपर लीक, बजरी चोरी और ईआरसीपी सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार को घेरा है।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री जी... आपने 12 महीने निकाल दिए ये कहते-कहते कि सरकार ‘मगरमच्छ’ पकड़ेगी। कहां हैं वो मगरमच्छ, कौन रोक रहा है पकडऩे से? आपने तो उन्हें भी छोड़ दिया जिनको कांग्रेस सरकार ने पकड़ा था। आपने युवाओं को 1 नई नौकरी नहीं दी फिर भी आपकी सरकार, राज्यपाल के अभिभाषण और 1 वर्ष के दस्तावेज में जोड़ अलग-अलग है।
एक कैबिनेट मंत्री अपनी सरकार में हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी का आरोप लगा रहा है
वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने एक अन्य पोस्ट के माध्यम से कहा कि एक कैबिनेट मंत्री अपनी सरकार में हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी का आरोप लगा रहा है... और पूरी सरकार चुप है। कौन हैं वो लोग, जो मिले हुए हैं.. इसका मतलब भाजपा की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।
ईआरसीपी और यमुना जल समझौता राजस्थान से धोखा है
गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कहा कि अगर मुख्यमंत्री सदन में कहे 4 महीने में डीपीआर बनेगी और 14 महीने में न बन पाए.. तो शर्म आनी चाहिए उस सरकार को। भागीरथ बनकर घूम रहे हैं, 1 लोटा पानी का नहीं मिलेगा। ईआरसीपी और यमुना जल समझौता राजस्थान से धोखा है। गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान कई मुद्दों को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें