Police: चुरु में पुलिस हैड कांस्टेल पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Samachar Jagat | Tuesday, 23 Aug 2022 03:48:52 PM
Police Head Constable arrested taking bribe of five thousand rupees in Churu

जयपुर |  राजस्थान के चुरु जिले के रतनगढ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पुलिस हैड कांस्टेबल को एक मामले में आज पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की चुरु इकाई में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्बारा दर्ज कराये गये मुकदमें में आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी एवं पुलिस चौकी बीरमसर प्रभारी हैड कांस्टेबल धनपत सिह 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर ब्यूरो ने चुरु इकाई के उपाधीक्षक शबीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्पापन करने के बाद आज उनकी टीम द्बारा ट्रेप कार्यवाही की गई जिसमें जिले में सरदारशहर के आसलसर निवासी एवं हैड कांस्टेबल श्री सिह ने परिवादी से 13 हजार रुपए की रिश्वत प्राप्त कर ली। इसमें से आरोपी ने पांच हजार रुपए अपने पास बतौर रिश्वत रख लिए जबकि शेष आठ हजार रुपए वापस परिवादी को लौटा दिए। उसी समय ब्यूरो टीम ने हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफè्तार कर लिया।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.