- SHARE
-
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए इस समय राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर है। शुक्रवार को दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और श्रीगंगानगर के पदमपुरा में किसान महापंचायत को संबोधित किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज किसान आंदोलन के समर्थन में अजमेर में ट्रैक्टर रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अजमेर के रूपनगढ़ में ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई करते हुए खुद भी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभालेंगे।
आज उनका सुरसुरा में लोकदेवता तेजाजी के मंदिर में जाने का कार्यक्रम भी है। राजस्थान दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में और श्रीगंगानगर के पदमपुरा में नए कृषि कानूनों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। गौरतलब है कि राहुल गांधी की सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक ही मंच पर नजर आए थे।