Food Department: मिलावटी दूध बनाने वाली डेयरी पर छापा, भारी मात्रा में सामान जब्त

Samachar Jagat | Wednesday, 17 Aug 2022 01:49:06 PM
Raid on dairy making adulterated milk, large quantity of goods seized

भिड |  मध्यप्रदेश के भिड जिले के लहरोली गांव में एक डेयरी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य अधिकारी रीना बंसल और रेखा सोनी ने मुखबिर की सूचना पर लहरोली गांव में उमेश सिह राजावत की डेयरी पर कल अचानक छापामार कार्रवाई की। यहां जब टीम पहुंची तो डेयरी पर दूध बनाने का घोल तैयार किया जा रहा था। वहीं एक टैंकर में 300 से 400 लीटर मिश्रित दूध तैयार किया हुआ रखा था।

इसके अलावा बिलक्रीम रिफाइंड, पाम कर्नल आयल से भरे तीन पैक्ड एवं दो खुले हुए टीन मिले, जिसमें 64 किलोग्राम आयल था। वहीं डेयरी पर माल्टोडेक्सिट्रन पाउडर, ड्राइड ग्लूकोट सायरप के दो खुले बैग रखे हुए थे, जिसमें 11 किलोग्राम माल था। इसके अलावा मौके पर एक किलोग्राम लिक्विड डिटर्जेंट रखा हुआ था। सभी के सेंपल लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल के लिए भेजा जा रहा है।

लहरोली में उमेश सिह की डेयरी का लायसेंस 9 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका था। बावजूद वह धड़ल्ले से डेयरी का संचालन कर रहा था। कल जब फूड सेफ्टी अधिकारी रीना बंसल और रेखा सोनी ने जब उसकी डेयरी पर पहुंचकर लायसेंस मांगा तो उन्होंने अपना लायसेंस दिखाया, जिसकी वैद्यता 14 नवंबर 2021 को समाप्त हो चुकी थी। सैंपलिग की कार्रवाई के पश्चात रीना बंसल ने ऊमरी थाना पहुंचकर उमेश सिह राजावत के विरुद्ध इस पर केस दर्ज कराया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.