जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक कार से 12० किलो 3०० ग्राम डोडापोस्त बरामद किया।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि तड़के करीब चार बजे सरहद डंडाली में नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर कार बिना नंबरी को पुलिस दल ने रुकवाने का प्रयास किया तो गाड़ी का चालक वाहन को भगाकर ले गया। इस पर पुलिस दल ने पीछा किया तो करीब 4०० मीटर की दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर कर गड्डे में फंस गयी। इस पर कार चालक वाहन छोड़कर लूनी नदी की घनी बबूल की झाड़ियों एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी ली गयी उसमें 12० किलो 3०० किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। फरार वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार को सौंपी गयी है। (एजेंसी)