Rajasthan: प्रमोद जैन भाया की जीत के बाद सचिन पायलट ने बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Friday, 14 Nov 2025 02:17:31 PM
Rajasthan: After Pramod Jain Bhaiya's victory, Sachin Pilot has said this big thing

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाया की जीत के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पायलट ने एक्स के माध्यम से कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। प्रमोद जैन भाया द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को याद करते हुए अंता की जनता ने एक बार पुनः उन्हें अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाया है। कांग्रेस पार्टी की रीति–नीतियों में अपना विश्वास जताने के लिए अंता की जनता का सहृदय आभार।

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि आभार अंता–मांगरोल। अंता–मांगरोल विधानसभा उपचुनाव में प्रमोद जैन भैया की ऐतिहासिक विजय पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह जीत कांग्रेस की रीति-नीतियों में जनता के अटूट विश्वास, भैया जी के सरल स्वभाव, उनकी सेवा भावना और समर्पण के संकल्प, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत, और अंता–मांगरोल की जागरूक जनता की जीत है। आप सभी के आशीर्वाद, समर्थन और भरोसे के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद अंता–मांगरोल।

अंता की जनता को सलाम: डोटासरा
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि अंता की जनता को सलाम। विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया को प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हृदय से धन्यवाद।

PC:  opindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.