- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश में 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। इस दौरान सीएम गहलोत ने नितिन गडकरी की जमकर प्रशंसा की है।
उन्होंने ट्वीट किया कि 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिए मैं अपनी ओर से और राजस्थान वासियों की ओर से नितिन गडकरी जी को धन्यवाद देता हूँ, राजस्थान को लेकर उन्होंने जो रूचि दिखाई है उसके लिए मैं उनका आभारी हूँ।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राजस्थान राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने, अन्तराष्ट्रीय सीमा, रेगिस्तानी एवं जनजातीय क्षेत्र, खनिज क्षेत्रों की बहुलता, रिफाइनरी एवं वर्तमान जनसंख्या घनत्व को देखते हुए सुगम यातायात हेतु यहां राष्ट्रीय राजमार्गों का अच्छा नेटवर्क होना अत्यन्त आवश्यक है।
अशोक गहलोत ने 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया है।