Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन्हें दे दी है बड़ी सौगातें, घर-घर बंटने लगी मिठाइयां

Hanuman | Friday, 28 Mar 2025 08:12:30 AM
Rajasthan: Bhajan Lal government has now given them big gifts, sweets are being distributed door to door

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अन्तर्गत राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अभी तक प्रदेश के लोगों को विभिन्न सौगाता दें जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें दी। वहीं वीसी के माध्यम से अजमेर में इसका सीधा प्रसारण डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज सभागार में किया गया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को  लाभान्वित किया।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में 46 दृष्टिबाधित दिव्यांगों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस स्मार्ट फोन में दृष्टिबाधितों की सहायता के लिए विशेष सॉफ्टवेयर एलीमको के द्वारा डाले गए है। श्रवण बाधित 10 विद्यार्थियों को श्रवणयंत्र दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 5 लाभार्थियों को अगली किस्त जारी की गई। जिला परिषद के माध्यम से स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी पार्सल पट्टे दिए गए। श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित 4 व्यक्तियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। सौगातें पाकर जरूर ही लोगों के घर में मिठाइयां बंटने लगी होगी। 

भारत को अब विश्व पटल पर पहचान मिली है
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि कहा कि भारत को अब विश्व पटल पर पहचान मिली है। दुनिया भर में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत बनाने के ध्येय को लेकर प्रतिबद्ध है। विकसित भारत की संकल्पना जल्द पूर्ण होगी। इसे पूर्ण करने में सरकार और समाज एक साथ लगे हुए है। इसके परिणाम भी सामने आ रहे है। भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

PC:dipr.rajasthan.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.