- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगातें दी दी है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पर अपना जवाब देते हुए प्रदेश के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की है।
खबरों के अनुसार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान ऐलान किया कि ग्रामीण विकास योजनाओं पर 10,000 करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में सरकार की ओर से नरेगा में लेबर कंपोनेंट पर 7,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं कृषि बजट में 14.67 प्रतिशत की वृद्धि सरकार ने की है। उन्होंने प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में नए संकाय और अजमेर में नया मल्टी स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया है। दिया कुमारी ने इस दौरान संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में 14 नए पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लिए अलग कैडर बनाए जाने का भी ऐलान किया है।
उन्होंने सडक़ों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए 1870 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का भी ऐलान किया है। दिया कुमारी ने शिक्षा पर 38,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाने की भी घोषणा की है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में इसके अलावा भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
गत सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल पर हमारी सरकार का एक वर्ष भारी पड़ा
इस दौरान दिया कुमारी ने गत सरकार के अंतिम एक वर्ष और वर्तमान सरकार के प्रथम एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर तुलना की। उन्होंने कहा कि गत सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल पर हमारी सरकार का एक वर्ष भारी पड़ा है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें