- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब भीलवाड़ा जिले को बड़ी सौगात दी है। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने अब जिले की पंचायत समिति हुरड़ा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 3 करोड़ 51 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी है।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने हुरड़ा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाम्बा में नव क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए 3.30 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत खेजड़ी में पशु चिकित्सा उप केंद्र भवन का लोकार्पण किया। वहीं ग्राम पंचायत अटाली में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण सहित सीएचसी के ओपीडी का शुभारंभ किया।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार पशुपालन के प्रति सजग, सतर्क है एवं उनके उत्थान के लिए कटिबद्ध है। यही कारण हैं कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के हितार्थ विभिन्न प्रकार के कार्य क्रियान्वित किए जा रहे है। वर्तमान में टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से दूर दराज क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं के उचित उपचार, टीकाकरण, डीवर्मिंग जैसे सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही हैं।
घर पर ही पशुओं का मिल रहा है इलाज
भजनलाल सरकार में मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार पशुओं तथा पशुपालकों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है और बहुत संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोबाइल पशु चिकित्सा एवं कॉल सेंटर पशुधन और पशुपालकों के लिए एक बहुत बड़ी भेंट और सुविधा है। कॉल सेंटर की सुविधा शुरू होने से घर पर ही पशुओं का इलाज मिल रहा हैं, जिससे पशुपालकों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें