Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब गरीबों को दे दी है ये बड़ी सौगात, पूरा होगा ये सपना

Hanuman | Tuesday, 13 May 2025 07:40:52 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now given this big gift to the poor, this dream will be fulfilled

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के आमजन को अब सबसे बड़ी सौगात दे दी है। इससे लोगों का खुद के घर का सपना पूरा होगा। भजनलाल सरकार में नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को जेडीए परिसर में भवन विनियम- 2025, राजस्थान आवासन मण्डल की पांच एवं जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।  नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल एवं जयपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

जेडीए ने 756 भूखण्डों के आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने इस संबंध में जानकारी दी कि जेडीए द्वारा कुल 756 भूखण्डों के आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह योजनाएं गरीब एवं मध्यम वर्ग के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बताया कि तीन आवासीय योजनाओं - गंगा विहार, यमुना विहार एवं सरस्वती विहार में पृथक-पृथक श्रेणियों के 765 भूखण्डों के आनलाइन आवेदन आमंत्रित कर लॉटरी द्वारा आवंटन किया जाएगा।

आवासन मंडल द्वारा 5 योजनाओं के तहत कुल 427 आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे
आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि 5 योजनाओं के तहत कुल 427 आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जो जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर जैसे जिलों में आमजन को एक बेहतर आवासीय विकल्प देंगे। उन्होंने मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की गुलमोहर अपार्टमेंट, मानसरोवर (जयपुर), उच्च आय वर्ग के लिए 160 फ्लैट्स, जिसकी न्यूनतम अनुमानित लागत रू. 90.40 लाख है। गंगा अपार्टमेन्ट, प्रतापनगर (जयपुर) उच्च आय वर्ग के लिए 80 फ्लैट्स, जिसकी लागत रू. 61.20 लाख है। गजनपुरा योजना, बारां, विभिन्न आय वर्गों के लिए 52 स्वतंत्र आवास, लागत रू. 8 लाख से प्रारंभ है। लाखेरी योजना, बूंदी, 122 स्वतंत्र आवास, रू. 27.10 लाख से प्रारंभ है । साथ ही बाड़ी रोड़ योजना, धौलपुर, 13 स्वतंत्र आवास, लागत रू. 50 लाख से प्रारंभ है।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.